Tuesday, December 6, 2011

मासिक राशिफल / Monthly Horoscope/ दिसम्बर / December - 2011

मेष –Aries (चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
मेष राशि का स्वामी मंगल इस मास पंचम भाव में अपनी मित्र राशि सिंह में विद्ध्य्मान है जो जातक विद्द्या ग्रहण कर रहें हैं उन्हें इस मास में भरपूर उर्जा का प्रवाह मिलेगा और विद्द्या की दृष्टि से यह मास उनके लिए शुभ है परन्तु मंगल की दृष्टि द्वादश भाव पर होने के कारण चोट लगने के सम्भावना है शनि अपनी उच्च राशि तुला में सप्तम भाव में बैठा है और शनि पर गुरु की पूर्ण दृष्टि होने के कारण मित्रों से सहयोग की प्राप्ति, परन्तु धन लाभ थोडा रहेगा , लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ और हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें
वृष –Taurus ( इ उ ए ओ व् वि वृ वे वो )
आपकी राशि का स्वामी शुक्र अष्टम भाव में धनु राशि में बैठा है इसलिए अग्नि से बच कर रहें, लग्नेश की दृष्टि धन भाव पर होने के कारण धन का आगमन बना रहेगा और घर में मांगलिक कार्यों में खर्च होगा, जमीन या प्लाट या मकान बनने के योग बन रहें हैं , शत्रु स्वयं ही नष्ट हो जायेंगे, जो जातक विवाहित हैं अपनी पत्नी का का ख्याल रखें, अस्वस्थ हो सकती हैं , व्यापार में इस मास थोड़ी परेशानी हो सकती है , खर्चों पर कंट्रोल करें,
मिथुन – Gemini ( क कि कु घ ड छ के को ह )
मिथुन राशि का स्वामी बुध षष्ट भाव में वक्री हो कर वृश्चिक राशि में है और राहू और सूर्य के साथ युति कर रहा है इसलिए खान –पान का विशेष ध्यान रखें, आपको एसिडिटी की अधिकता हो सकती है पत्नी का विशेष ध्यान रखें , विद्यार्थी अपनी पढाई की और विशेष  ध्यान दें क्योंकि उनका मन इस मास पढाई की और नहीं लगेगा, मिथुन राशि के जातकों को भाइयों के और से इस मास विशेष सहयोग प्राप्त होगा, आय के साधन बने रहेंगे परन्तु साथ साथ खर्चों में भी वृद्धि होगी इसलिए खर्चों पर विशेष ध्यान दें , श्री सुंदर कांड का पाठ करना विशेष रूप से शुभ रहेगा या फिर आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं
कर्क – Cancer ( हि हू हे हो डा डी ड दे डो )
कर्क जातकों के लिए इस मास उन्नति और प्रगति के नए अवसर प्राप्त होंगे, भूमि सम्बन्धी कार्यों में विशेष रूप से सफलता के योग हैं जो जातक नोकरी की तलाश कर रहें इस मास उनकी नौकरी लगने की पूरी सम्भावना है विद्यार्थी थोडा सा अपनी पढाई की और ध्यान दे क्योंकि आपका मन विशेष रूप इस मास चंचल रहेगा और भ्रमित रहेगा जो आपको विद्या ग्रहण करने में व्यवधान उत्पन्न करेगा, शनि की ढईया आपकी राशि चल रही है परन्तु गुरु की पूर्ण दृष्टि होने के कारण और अपनी उच्च राशि में होने के कारण इस मास आपको थोड़ी सी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है आपको श्री सुंदर कांड का पाठ या शनि के मन्त्र के जप करने चाहियें
सिंह – Leo ( म मि मु में मो टा टी टू टे )
इस राशि के जातकों के मास में काफी संघर्ष करने के पश्चात कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, आप अपने पिता से वाद – विवाद से बचें, इस मास आपको क्रोध ज्यादा आएगा जो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है इस राशि के जातकों को अपनी पत्नी का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनके अस्वस्थ होने प्रबल सम्भावना है विद्यार्थी के लिए इस मास विशेष रूप से शुभ रहेगा आपको श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ विशेष लाभ देगा
कन्या – Virgo ( टो पा पी पू ष ण ठ पे पो )
इस मास में कन्या राशि के जातकों के लिए पछले दिनों किये गए प्रयास सफल होंगे, घर में धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा जो जातक व्यापार में हैं वे इस मास निराश होंगे क्योंकि व्यापारिक स्थिति उनकी अपेक्षाओं  के अनुरूप नहीं होगी नौकरी पेशा वालों को को अफसरों से व्यर्थ के विवाद से बचना चाहिए, कन्या राशि के जातको को वाहन चलते समय इस मास विशेष सावधान रहना चाहिए दुर्घटना हो सकती है
तुला –  Libra ( रा री रु रे रो ता ति तु ते )
इस मास तुला राशि के जातकों के राशि का स्वामी शुक्र धनु राशि में तृतीय भाव में बैठा है और नवम भाव को अपनी पूर्ण दृष्टि से देखता है लग्न में शनि उच्च का हो कर तृतीय,सप्तम और दशम बहव पर पूर्ण दृष्टि डाल रहा है गुरु सप्तम भाव में बैठ कर एकादश भाव लग्न और तृतीय भाव पर पूर्ण दृष्टि डाल रहा है जिसके कारण इस मास के शुरू में आय कम और खर्च ज्यादा होगा व्यर्थ की भाग दौड़ ज्यादा होगी सूर्य का दूसरे होना  में होना धन का नुकसान करेगा परन्तु मास के अंत में आपको सफलता मिलने लगेंगी आपको श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ रहेगा
वृश्चिक – Scorpio ( तो न नी नु ने नो या यी यु)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस मास बिगड़े हुए कार्य बनेगें जो व्यक्ति किसी भी बीमारी से ग्रस्त हैं उनके ठीक होने के आसार बन रहें हैं उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, इस रहसी के जातकों में नई उर्जा का संचार होगा जो जातक व्यापर करने की सोच रहें है उनके लिए यह उपयुक्त अवसर है विद्यार्थियों के लिए इस मास उलझनें आएँगी इसलिए पढाई के प्रति असावधानी न बरतें पिछले दिनों में किये गए कार्य में इस मास सफलता मिलने के पूर्ण रूप अवसर हैं
धनु– Sagittarius ( ये यो भा भी भू ध फ ढ भे )
इस मास गुरु की दृष्टि नवम भाव , एकादश भाव और लग्न पर होने के कारण धर्म तथा शुभ कार्यों पर व्यय होगा , इस मास आपके मान –सम्मान में वृद्धि होगी शुभ कार्यों में ध्यान लगेगा आर्थिक रूप से प्रगति होगी सीख साधनों में वृद्धि होगी विदेश जाने का योग निर्मित हो रहें अचानक विदेश जा सकते हैं उछाधिकारियों से मेल – जोल बढ़ेगा जो जातक विद्द्या ग्रहण कर रहें उनके लिए इस मास में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगें
मकर–Capricon ( भो ज जी खी खू खे खो ग गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह मास उनके लिए शुभ समाचार लेकर आयेगा इस राशि के जातक यदि भूमि सम्बन्धी कार्य या क्रय और विक्रय में हैं तो इस मास उन्हें खूब मुनाफा होगा शनि अपनी उच्च राशि में अपनी ही भाव में बैठा है जो इस मास हर प्रकार से मकर राशि के जातकों लिए शुभ है इस राशि के जातकों के लिए व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे
कुम्भ – Aquarius ( गु गे गो स सी सु से सो द)
इस मास कुभं राशि के जातकों के लिए लग्न का स्वामी मान – सम्मान ले कर आयेगा , जो जातक व्यापार के क्षेत्र में हैं उन्हें कुछ कठिनाइयों के बाद सफलता मिलेगी , आप विदेश जाने की योजना भी बना सकते हैं नए मित्रों से मुलाकात होगी जिनसे आप को भविष्य में लाभ होगा , इस राशि के जातक थोडा सा अपनी सेहत का ख्याल रखें उन्हें एसिडिटी या पेट में खराबी हो सकती है हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिए शुभ रहेगा
मीन – Pisces ( दि दु थ झ दे दो चा चि )
इस राशि के जातकों के लिए इस मास अकस्मात धन प्राप्ति योग बन रहें हैं आपको मानसिक तनाव हो सकता है इसलिए वाद –विवाद से बचें श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा

No comments:

Post a Comment