Thursday, September 1, 2011

Malefic Mangal / Mars & its Remedies


मंगल की शांति के लिए उपाय
जिस जातक की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ स्थान या शत्रु क्षेत्री हो या किसी भी प्रकार से विघ्न कारक हो तो उसे निम्न मन्त्र के १० हजार संख्या में जाप करना चहिये ध्यान देने योग्य बात है की जाप शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से ही शुरू करना चाहिए
मन्त्र- ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भोमाय नम: 
दान देने के लिए वस्तुऐं लाल रंग की वस्तुऐं, गेहूँ , मसूर की दाल , गाय का घी, गुड , सोना , मूंगा , ताँबे का बर्तन , लाल चन्दन , लाल वस्त्र , लाल फल, मंगल का दान युवा ब्राह्मण को करना चाहिए
उपाय- ताबें की अंगूठी में मूंगा धारण करना चहिये
२ मंगलवार के व्रत रख कर किसी अपहिज को २७ मंगलवार को गुड से बना भोजन खिलाना चाहिए
३ नारियल को लाल चन्दन को तिलक कर के लाल कपडे में लपेट कर लगातार ३ मंगलवार चलते जल में बहाना चहिये
४ लाल रंग की गाय को भोजन डालना चाहिए
६ जिन लड़कों या लड़कियों की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह के कारण विवाह में देरी हो रही हो उन्हें मंगलागोरी के व्रत रखने चाहियें  




No comments:

Post a Comment