Monday, October 24, 2011

महाराजा यंत्र (Maharaja Yantra )

महाराजा यन्त्र अत्यंत प्राचीन दुर्लभ एवं गोपनीय यन्त्र है इस यंत्र कि विशेषतया है कि जिस दिन आप को या पता करना है कि आप का आज का दिन कैसा गुजरेगा तो आप को केवल मात्र यह देखना है कि आज चन्द्रमा किस नक्षत्र पर है आप उस नक्षत्र को यंत्र के उपर संख्या १ पर रखना है और संख्या के क्रम के अनुसार बाकी नक्षत्रों को भी रखें, अब यदि आपका नक्षत्र वृत्त में आता है तो उस दिन आपका दिन शुभ समाचार , प्रिय बंधुओं से मिलने में , धन का लाभ होगा और एनी प्रकार के लाभ हो सकते हैं यदि आपका नक्षत्र वृत्त से बाहर पड़े तो आपका दिन मिश्रित रहेगा आपकखुशी और गम दोनो मिल सकते हैं यदि आपका नक्षत्र त्रिशूल के उपर पड़े तो आपका पूरा दिन परेशानी,लड़ाई -झगड़े , धन -हानि व् चिंता में व्यतीत होगा
२७ अक्टूबर से १० नवम्बर २०११ तक कौन सा नक्षत्र किस दिन रहेगा

No comments:

Post a Comment