Sunday, July 22, 2012

बुधवार व्रत की विधि, कथा और आरती / The Fast of Wednesday Method, Katha and Aarti


बुधवार का व्रत करने की विधि | Wednesday Fast Method
इस व्रत को शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार से शुरू करना चाहिए और २१ से लेकर ४५ व्रत करने कस विधान है जिस व्यक्ति को बुधवार का व्रत करना हों, उस व्यक्ति को व्रत के दिन प्रात: काल सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए. उठने के बाद प्रात: काल में उठकर पूरे घर की सफाई करनी चाहिए इसके बाद नित्यक्रिया से निवृ्त होकर, स्नानादि कर शुद्ध हो जाना चाहिए. स्नान करने के बाद संपूर्ण घर को गंगा जल छिडकर शुद्ध करना चाहिए. गंगा जल ने मिलें, तो किसी पवित्र नदी का जल भी छिडका जा सकता है. और व्रत रखने वाले जातक को हरे रंग के वस्त्र धारण करके बीज मन्त्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय: नम: १७ या ३ माला जप करना चाहिए  
कृपया अधिक जानकारी के लिए log in  करें www.astroswami.in

No comments:

Post a Comment