Sunday, July 22, 2012

हरियाली तीज या मधुस्र्वा २२ जुलाई २०१२ / Hariyali Teej 22 july 2012


तीज का त्यौहार उतर भारत में बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जाता है इस वर्ष यस त्यौहार २२ जुलाई २०१२ को  इस दिन  देश भर के उत्तरी क्षेत्र में तीज त्यौहार की धूम रहेगी , श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज कहते हैं. उत्तर भारत में यह हरियाली तीज के नाम से भी जानी जाती है. तीज का त्योहार मुख्यत: स्त्रियों का त्योहार है. इस समय जब प्रकृति चारों तरफ हरियाली की चादर सी बिछा देती है तो प्रकृति की इस छटा को देखकर मन पुलकित होकर नाच उठता है और जगह-जगह झूले पड़ते हैं. इस त्योहार में स्त्रियाँ गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और नाचती हैं.
तीज सावन (जुलाई–अगस्त) के महीने में शुक्लपक्ष के तीसरे दिन मनाई जाती है. श्रावण शुक्ल तृतीया (तीज) के दिन भगवती पार्वती सौ वर्षों की तपस्या साधना के बाद भगवान शिव से मिली थीं. इस दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है.
कृपया अधिक जानकारी के लिए log in करें www.astroswami.in

No comments:

Post a Comment