Sunday, July 1, 2012

भारतीय संस्कृति में स्वास्तिक का चिन्ह क्या है ? / What is the Symbol of Swastik in Hindu Culture

आर्यप्रतीक “स्वस्तिक” का प्रयोग क्योँ और वैज्ञानिकता क्या?
(1)”अर्थ और निहित विश्वबन्धुत्व एवं कल्याण”:-
स्वस्तिक अत्यन्त प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में मंगल-प्रतीक माना जाता रहा है। इसीलिए किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले स्वस्तिक चिह्व अंकित करके उसका पूजन किया जाता है। स्वस्तिक शब्द सु+अस+क से बना है। ‘सु’ का अर्थ अच्छा, ‘अस’ का अर्थ ‘सत्ता’ या ‘अस्तित्व’ और ‘क’ का अर्थ ‘कर्त्ता’ या करने वाले से है। इस प्रकार‘स्वस्तिक’ शब्द का अर्थ हुआ ‘अच्छा’ या ‘मंगल’ करने वाला। wemoved to www.astroswami.inभारतीय संस्कृति में स्वास्तिक का चिन्ह क्या है ? / What is the Symbol of Swastik in Hindu Culture

No comments:

Post a Comment